कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर इशारा दून में बेकाबू होता कोरोना- Devbhoomi News

 

देहरादून। दून में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, वह कहीं न कहीं कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर इशारा है। हालांकि सिस्टम फिलहाल यह मानने को तैयार नहीं कि वायरस का सामुदायिक स्तर पर फैलाव हो रहा है। बहरहाल, दिन-प्रतिदिन अधिसंख्य में कोरोना के नए मामले मिलने से चिंता ही नहीं, चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। गत दिवस भी जनपद में 184 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। धर्मपुर विस क्षेत्र से भाजपा विधायक विनोद चमोली भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वह हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार दिन में ही उनके सपंर्क में कई पार्षद, कार्यकर्त्ता और स्थानीय लोग आए हैं। नगर निगम का एक कर्मचारी भी संक्रमित मिला है। वहीं सचिवालय में भी अपर सचिव की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में फ्रंटलाइन पर डटे स्वास्थ्य कर्मी भी हर अंतराल बाद संक्रमित मिल रहे हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक सिस्टर इंचार्ज, स्टाफ नर्स, आया व एक सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल मिलाकर जनपद देहरादून में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े चार हजार के करीब पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 2856 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 1409 एक्टिव मरीज हैं।

Read more  Uttrakhand News in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

किसानों की आत्महत्या के विवरण नहीं दे रहे हैं कई राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश: केंद्र

कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कद बढ़ा, देवेंद्र यादव नए प्रभारी -Devbhoomi News

चीन से तनाव को लेकर एस. जयशंकर ने कहा, LAC पर स्थिति बेहद नाजुक -Devbhoomi News